VOICE OF MARWAR
बाली के दौरे पर रहे सिरोही जिला कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष जीवा राम कुमावत, जीवाराम कुमावत का दौरे के दौरान नाना गांव में कांग्रेस नेता सुरेश कुमावत के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत इस दौरान जवान मल कुमावत पूर्व वार्ड पंच कन्हैया लाल कुमावत अचलाराम कुमावत श्रवण कुमार कुमावत भबूता राम शंकर लाल सहित कुमावत समाज के विभिन्न लोगों ने मौजूद रहकर अपनी समस्याओं को बताया व क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की